जैसलमेर से लौटे सोते मजदूरों को रात में ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत
भैरवगढ़ स्थित साडू माता मंदिर के पास की घटना, टक्कर
मारने के बाद ट्रक पेड़ से टकराया,ट्रक छोड़ ड्राइवर फरार
बीती रात 3 बजे के करीब भैरवगढ़ स्थित साडू माता मंदिर सड़क के मोड़ पर सो रहे मजदूरों पर ट्रक चढ़ गया। इस कारण तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। ये मजदूर जैसलमेर से लौटे थे। राजस्थान में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बसें भेजी गई थीं। इसी में उज्जैन के मोहनपुरा गांव में रहने वाले 12 मजदूर जैसलमेर से लौटे थे। वहां से आने के बाद मजदूरों ने जब घर जाने के लिए गांव में प्रवेश करना चाहा तो गांव वालों ने उन्हें कोरोना की जांच किए बगैर आने से मना कर दिया। इसके बाद यह सभी मजदूर वहां से पैदल ही आरडी गार्डी
सिंहस्थ मेडिकल कॉलेज जांच के लिए पहुंचे थे।संभवतः वहां से देर रात लौटने के बाद यह भैरवगढ़ स्थित साडू माता मंदिर के पास सड़क किनारे सो गए थे। रात्रि 3 बजे के करीब इंदौर से मैदा लेकर भरा हुआ ट्रक सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर चढ़ गया। इसकी चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना में जिन तीन मजदूरों की मौके पर मौत हुई है उनमें मोहनपुरा निवासी विक्रम पिता मोतीसिंह उम्र 65 वर्ष, भूली पति विक्रमसिंह उम्र 55 वर्ष तथा बद्रीलाल पिता कैलाश बंजारा शामिल हैं। ट्रक जब्त कर लिया गया है।