भू-माफिया राजू कुकरेजा के होटल लॉ सफायर पर कार्रवाई, कमलनाथ ने अफसरों को यह कहा था दो-टूक


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अफसरों को दो-टूक कहा था कि कोई कितना ही बड़ा माफिया हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए





भू-माफिया राजू कुकरेजा के होटल लॉ सफायर पर कार्रवाई, कमलनाथ ने अफसरों को यह कहा था दो-टूक


ग्वालियर। मध्यप्रदेश को माफिया-मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद अब पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों ने सख्त रवैया अपना लिया है। इसी का परिणाम है कि मंगलवार को प्रशासन ने शहर की सबसे प्राइम लोकेशन पर अवैध तरीके से बनाए होटल ला सफायर को कलेक्टर की अगुवाई में जेसीबी और पोकलेन मशीनों से ढहा दिया गया। यह उसी राजू कुकरेजा का होटल है, जिसका नाम सीएम कमलनाथ ने भू माफिया को लेकर हुई पहली बैठक में लिया था।


लगभग 672 वर्गमीटर में बनाए गए होटल के साथ भू-माफिया ने पार्क के लिए आरक्षित जमीन को भी हथिया लिया था। जबकि जिस प्लॉट पर होटल का निर्माण किया गया था,उसकी परमीशन 2012 में ही निरस्त कर दी थी। इसके साथ ही माधवनगर गेट के सामने बने होटल प्रभा इंटरनेशनल की ऊपरी मंजिल पर किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया, जबकि चेतकपुरी मेन रोड पर बनी तोरण वाटिका पर भी कार्रवाई गई। दरअसल, शहर में बीते चार दिन से चल रही कार्रवाई के बीच प्रशासन और नगर निगम का अमला अधिकतर उन जगहों पर पहुंचा था,जहां सामान्य जन के रहवासी प्लॉट या बुनियाद आदि भरी गई थी। इसके साथ ही शहर में यह चर्चा होने लगी थी कि वास्तविक भू माफिया पर कार्रवाई करने से अधिकारी कतरा रहे हैं।


दो दिन पहले नगर निगम ने किसी न किसी तरह से अवैध बने होटल, मल्टी स्टोरी आदि को नोटिस जारी किए थे। होटल ला सफायर के मालिक राजू कुकरेजा को भी 6 घंटे में अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया गया था, इसके विरोध में कुकरेजा ने कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद मंगलवार को दोपहर के समय निगम की जेसीबी और मदाखलत दस्ते ने सिटी सेंटर स्थित होटल की तुड़ाई शुरू कर दी। इस दौरान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर, एसपी, अपर कलेक्टर, एसडीएम, सीएसपी,तहसीलदार की अगुवाई में टीम रात तक तैनात रही है।



 


उसे ध्वस्त कर दो


यहा बता दें कि अभी हाल ही में भोपाल में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूछा कि ये राजू कुकरेजा कौन है? पहले तो अफसर चुप रह गए, फिर बोले कि ग्वालियर का भू-माफिया है। कई कारोबार है। इस पर सीएम ने कहा कि इतने सालों में इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? सब चुप रहे, तो सीएम ने कहा कि ये हो या कोई और हो, अब हर माफिया पर कार्रवाई होना चाहिए। जिसने भी पंद्रह सालों में अवैध तरीके से पैसा कमाया,जनता को परेशान किया और माफिया बना,उसे ध्वस्त कर दो। इस बैठक में ग्वालियर सहित अन्य जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे।