थरूर से मांगा स्पष्टीकरण

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी पार्टी में बुरी तरह से घिर गए हैं. केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा मामले पर सफाई मांगने के बाद थरूर ने कांग्रेस नेताओं को ही नसीहत दे डाली है.



थरूर ने कहा, मैं अपने कांग्रेस के साथियों से कहना चाहता हूं कि मेरी राय की कद्र करें, तब भी जब वे इससे सहमत नहीं हों. इससे पहले केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पीएम मोदी तारीफ को लेकर शशि थरूर से स्पष्टीकरण मांगा है. यही नहीं राज्य नेतृत्व ने कांग्रेस आलाकमान से भी थरूर की शिकायत करने का फैसला किया है. थरूर ने इस परे मामले पर कहा कि मैं नरेंद्र मोदी सरकार का एक कठोर आलोचक रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैंने यह काम पूरी रचनात्मकता से किया है. समावेशी मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों के कारण ही मैंने लगातार 3 बार चुनाव जीता है. थरूर ने एक लेख लिखकर इस पूरे मामले पर अपनी बात कही है, थरूर ने कहा कि पहले मेरे साथी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि हमें पीएम मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है. इसके बाद सीनियर वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जयराम के बयान से सहमति जताते हुए यही बात कही थी. थरूर ने कहा, जब मुझसे इस संबंध में राय मांगी गई तो मैंने ट्वीट कर कहा कि मैं पिछले 6 साल से यह बात कह रहा हूं कि जब पीएम मोदी कोई अच्छी बात कहें या करें तो उसकी तारीफ होनी चाहिए,