Shivraj Singh Chauhan

हिन्दी साप्ताहिक


इवनिंग डे 


भारत सरकार द्वारा प्रदत्त


पंजीयन


RNI No.


MPHIN/2004/14233


सम्पादक


स्वदेश सिंघल


98260-44447


जिसने पाप न किया हो, वह


पहला पत्थर मारे


भोपाल, कांग्रेस में इन दिनों अध्यक्ष पद को लेकर चल रही आपसी खींचतान बीच गुटबाजी खुलकर सामने आने के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है, इसी कड़ी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार चलने के काबिल नहीं है. कौन किसको बर्खास्त करे, अभी तो यह समझ में नहीं आ रहा है.



पूर्व सीएम चौहान ने गुरुवार को अपने निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले तो यह पता चलना चाहिए कि सरकार चला कौन रहा है? जिसने पाप न किया हो, वह पहला पत्थर मारे, सवाल यही है कि पहला पत्थर कौन मारे?


पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बाकि प्रदेश में कांग्रेस के एक बड़े नेता रेत के - उत्खनन में लगे हुए हैं. चारों तरफ लूटमार मची है, ट्रांसफर और पोस्टिंग में पैसे लिए जा रहे हैं. यह किस मुंह से सरकार चला रहे है. मैं बार-बार कह चुका रहे है. मैं बार-बार कह चुका हूं प्रदेश तबाह और बर्बाद हो रहा है. मुख्यमंत्री को चाहिये से कि वे सरेआम जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसका जवाब दें.पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने न प्रदेश में कांग्रेस सरकार के भविष्य की स्थिति पर बात पूछे जाने पर कहा कि भाजपा पार्टी जोड़-तोड़ से नहीं गिरी, कापस का ने तय किया था कि हम किसी सरकार को जोड़-तोड़ से नहीं गिराऐंगे, कांग्रेस का जोड़-तोड का बहमत है तो भी वह सरकार चलाए, लेकिन अब तो ऐसा लगता है कि सरकार गिराने के लिए और किसी की जरुरत नहीं है.