हिन्दी साप्ताहिक
इवनिंग डे
भारत सरकार द्वारा प्रदत्त
पंजीयन
RNI No. MPHIN/2004/14233
सम्पादक
स्वदेश सिंघल
98260-44447
हनी ट्रैप मामले में पांच हार्ड डिस्क जब्त
इंदौर. हलचल मचा देने वाली हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप का राज़ उन पांच हार्ड डिस्क में है, जो आरोपी युवतियों से बरामद हुई हैं.
हार्ड डिस्क में पूर्व और मौजूदा सरकार के कई नेताओं-मंत्रियों के नाम हैं, कई ब्यूरोक्रेट्स भी हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं. हार्ड डिस्क राज उगल चुकी हैं हार्डडिस्क ने एक पूर्व राज्यपाल, 1 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 मौजूदा मंत्री, तीन पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, एक राजनैतिक पार्टी संगठन के बड़े नेता, 5 आईएएस अधिकारी, डीजी रैंक के एक अधिकारी, एडीजी रेंक के 2 अधिकारी, एडिशनल एसपी रैंक के 2 अधिकारी, 3 सीएसपी रैंक के अधिकारी, 10 बड़े बिल्डर और कारोबारी, एक मौजूदा मंत्री के ओएसडी, एक विधायक, सागर के एक नेता, इंदौर के एक नेता के साथ मौजूदा सरकार और पूर्व सरकार के कई नेताओं के राज उगले हैं. लेकिन फिलहाल फॉरेंसिक जांच के बाद ही पुलिस आगे बढ़ेगी. आरोपी युवतियों को नेताओं-अफसरों और व्यापारियों ने महगे बंगले और लग्जरी कार गिफ्ट किये थे. एनजीओ की आड़ में करोड़ों रुपए का फायदा युवतियों को पहुंचाया जा रहा था. आरोपी युवती के पास लैंड रोवर, मर्सिडीज और एक ऑडी कार है, एक लग्जरी कार एक बिल्डर ने आरोपी को गिफ्ट की थी. साथ ही मीनाल रेसीडेंसी में एक प्लॉट की रजिस्ट्री भी कराई, भोपाल नगर निगम ने आठ करोड़ का काम आरोपी महिला के पति को दिया था. हनी ट्रैप के मामले में इंदौर पुलिस ने दो युवतियों और भोपाल पुलिस ने तीन महिलाओं के साथ एकपुरुष को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पांच हार्डडिस्क भी जब्त की है. एटीएस, इंटेलिजेंस और पुलिस मिलकर इन हार्ड डिस्क की जांच कर रही है. इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. लेकिन उससे पहले जब हार्डडिस्क का डाटा खंगाला गया, तो कई नौकरशाह और राजनेता बेनकाब हो गए.
पुलिस को गिरफ्तार महिलाओं के मोबाइल फोन हार्ड डिस्क आदि में एक हजार से अधिक अश्लील वीडियो क्लिप मिले हैं साथ ही 200 ऐसे फोन नंबर का भी पता चला है जिसमें इन महिलाओं ने पिछले 15दिनों में कई बार बातचीत एवं चेटिंग भी की है, यह तथ्य उजागर होने के बाद राजनीतिक प्रशासनिक हलकों के साथ ही व्यवसायिक जगत में भी हड़कंप मचा हुआ है. किसी ना किसी रूप में इन महिलाओं से जुड़े कांग्रेस और भाजपा नेताओं, मंत्रियों पूर्व मंत्रियों, सीनियर और जूनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारी, नामी-गिरामी बिल्डर और ठेकेदार के साथ ही किसी ना किसी रूप में इन हाई प्रोफाइल महिलाओं और ब्लैक मेलिंग के शिकार लोगों के बीच मध्यस्थता कराने वाले दलालों के चेहरे से हवाइयां उड़ने लगी हैं, उन्हें लगने लगा है कि पुलिस जांच में देर सवेर उनके नाम का खुलासा होगा और उनके चेहरे समाज के सामने बेनकाब हो जाएंगे. कुछ लोग तो सोशल मीडिया में एक दूसरे पर सत्य करते हुए पोस्ट भी डालना शुरू कर दिया है. बड़े स्तर पर यह भी प्रयास शुरू हो गए हैं कि अभी तक हुई पूछताछ के बाद आगे के खुलासे ना हो इसलिए इस कार्रवाई को किसी भी तरह यहीं रोक दी जाए. इस उच्च स्तरीय प्रयास में मौजूदा और पूर्व वर्ती सरकार के 2-2 मंत्रियों के युद्ध स्तर पर लगे होने की जानकारी भी सामने आ रही है.
40 कॉल गर्ल्स के नंबर
गिरफ्तार आरोपी महिलाएं नेताओं और अफसरों को फंसाने के लिए कॉल गर्ल्स का भी इस्तेमाल करती थीं. आरोपी युवतियों से जब्त मोबाइल फोन में दर्जनों कॉल गर्ल्स के साथ-साथ आईएएस-आईपीएस अफसरों और बीजेपी-कांग्रेस के कई नेताओं के नंबर और कॉल डिटेल्स मिले हैं. माना जा रहा है कि ये नंबर ही अब कई राज खोलेंगे.सूत्रों ने बताया कि हनी ट्रैप में गिरफ्तार महिलाओं के साथ कई कॉल गर्ल्स भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं. आरोपी युवतियां, नेताओं और अधिकारियों को रिझाने और फंसाने के लिए कॉल गर्ल्स का इस्तेमाल करती थीं. युवतियों से बरामद पांच मोबाइल फोन ने कई राज उगले . बताया जा रहा है कि ये युवतियां, राजनेताओं और अधिकारियों के पास एनजीओ के काम के बहाने जाती थीं और फिर साजिश के तहत अपना काम शुरू करती थीं. वो नेताओं और अफसरों को हस्न के जाल में फंसाकर उन्हें कॉलगर्ल्स का ऑफर देती थीं. जो लोग राजी हो जाते थे उनके पास कॉल गर्ल्स पहुंचा दिया जाता था. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवतियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली गईं तो उसमें करीब 40 कॉल गर्ल्स के मोबाइल फोन नंबर मिले. इन नंबरों पर आरोपी युवतियों ने कई बार संपर्क किया. जिन कॉल गर्ल्स के नंबर हैं वो भोपाल, इंदौर, सागर और दूसरे जिलों की रहने वाली हैं. सबसे ज्यादा नंबर भोपाल की कॉल गर्ल्स के मिले. पुलिस अब उन नंबरों के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार वो कौन सी कॉल गर्ल्स हैं जो इन आरोपी युवतियों के साथ लंबे समय से लगातार संपर्क हैं. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इन कॉल गर्ल्स के अलावा भी क्या दूसरे लोग भी इस हनी ट्रैप रैकेट शामिल थे