1855 से पहले नमाज पढ़ने के साक्ष्य नहीं
अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज, सीबीआई टीम को घर नहीं मिले कांग्रेस नेता
नई दिल्ली, अयोध्या मामले की सुनवाई के 13वें दिन मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान निर्मोही अखाड़े ने अपना पक्ष रखा. ___13वें दिन निर्मोही अखाड़े के वकील सुशील जैन ने कहा कि विवादित ढांचे में मुसलमान 1934 के बाद से कभी नमाज पढ़ने नहीं गए. ये मंदिर ही था जिसकी देखरेख निर्मोही अखाडा करता था. उन्होंने आगे कहा कि पूरा का पूरा ढांचा जमीन से घिरा हुआ है और हिन्दू देवता वहां थे. मुस्लिम ने स्वीकार भी किया था कि 1855 से पहले वहाँ नमाज पढ़े जाने का साक्ष्य नहीं है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर भी शामिल हैं. पूरा विवाद 2.77 एकड़ की जमीन को लेकर है. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की 12वें दिन सुनवाई के दौरान निर्मोही अखाड़े के वकील सुशील कुमार जैन ने दलीलें पेश कीउन्होंने कहा कि हम देव स्थान का मैनेजमेंट करते हैं और पूजा का अधिकार चाहते हैं. जन्मस्थान पर अधिकार न तो देवता के ने स्ट फ्रेंड को दिया जा सकता है न ही पुजारी को. यह केवल जन्मस्थान का मैनेजमेंट करने वाले को दिया जा सकता है और निर्मोही अखाड़ा जन्मस्थान का मैनेजमेंट देखता है.
भीषण सड़क हादसा 16 लोगों की मौके पर मौत
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक ट्रक दो टेंपो को रौंदता हआ पलट गया, जिससे हादसा हुआ. हादसे में कई लोगों की हालत गंभीर है. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 16 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 13 पुरुष और तीन महिलाए है. मृतका की संख्या बढ़ने की आशंका है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना नेशनल हाइवे के जमुका दौराहा के पास हुई. सुबह हाइवे से टेंपो गुजर रहे थे. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक आया और उसने दोनों टेंपो को रौंद दिया. टेंपो को रौंदने के बाद ट्रक से तेज रफ्तार से पलट गया और कई राउंड पलटा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. टेंपो के परखच्चे उड़ जाने से कई लाशें उसमें दब गई. पुलिस को लाशों और घायलों को निकालने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी. देखते ही देखते हाइवे पर लंबा जाम लग गया. गाड़ियों को किनारे से पास दिया गया, लेकिन लोगों के घटनास्थल पर रुकने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की है.
पाक में घिरे पीएम इमरान
इस्लामाबाद, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब अपने ही घर में घिरने लगे हैं. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने इमरान पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह नाकाम है. भुट्टो ने कहा कि मोदी ने कश्मीर छीन लिया और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान सोते रह गए, बिलावल ने कहा कि हमारा नाति था कि श्रीनगर कस हासिल कर, लेकिन अब मुजफ्फराबाद बचाना भी मुश्किल हो गया है. भुट्टो ने कहा कि इमरान खान पीएम नरेंद्र मोदी के सामने चूं भी नहीं कर सकते, बिल्ली बन जाते हैं. बिलावल के अनुसार इमरान को पाक के लोगों ने नहीं चुना है, बल्कि कुछ लोगों ने कठपुतली बनाकर सत्ता पर बैठा दिया है. इमरान विपक्ष के फैसलों के पीछे-पीछे चलते हैं. हम चाहते हैं कि इमरान लीडरशिप दिखाएं, इमरान केवल सिलेक्टर्स को खुश रखते हैं, यहां की आवाम महंगाई की सुनामी में डूब रही है. भुट्टो ने कहा, मैं इस कठपुतली से कहना चाहता हूं कि आप अगर हमें गिरफ्तार करना चाहते हो तो करो. मोदी को दूसरे देशों में सम्मान मिल रहा है,
चिदंबरम को सप्रीम कोर्ट से राहत
नई दिल्ली, . सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम को प्रवर्तन निदेशालय ईडी) से अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर बुधवार तक रोक लगा दी है. जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ ने पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तारी से दी गई राहत बुधवार तक के लिए बढ़ा दी. ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता बुधवार दोपहर 2 बजे अपना पक्ष रखेंगे. सिब्बल ने ईडी से मांगी पूछताछ की नकल : इस दौरान चिदम्बरम की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने तीन अलग-अलग तारीखों पर ईडी द्वारा की गई पूछताछ की नकल (प्रतिलिपि) की कॉपी मांगी. सिब्बल ने बेंच को बताया कि 29 दिसम्बर, 2018 और 21 जनवरी 2019 को इडा द्वारा चिदम्बरम की किस तरह पूछताछ का गई, यह नकल से पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी की तरफ से सबूत अचानक अदालत में लाए जा रहे हैं.सिब्बल ने दलील दी कि ईडी एक ही सवाल बार-बार पूछ रहा है. एजेंसी ने विदेशी खातों की जानकारी मांगी, लेकिन याचिकाकर्ता ने कहा कि विदेश में खाता नहीं है. चिदम्बरम की ओर से पेश दूसरे वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस मामले में जांच से बचने जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री पूछताछ का सामना करने के लिए हमेशा से उपलब्ध रहे हैं. इस दौरान सिंघवी ने ईडी से सवाल किया कि क्या चिदम्बरम ने पळताल लिया होने से इन्कार किया सिलीने काम आप पळताळ में सवाल पल रहे है तो आरोपी ने क्या जवाब दिया, न्यायालय को बताया जाना चाहिए.
शिवना का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा
मंदसौर/ रतलाम. मानसूनी सिस्टम की सक्रियता से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. नर्मदा, ताप्ती समेत कई नदियां उफान पर हैं. गत रात हुई तेज बारिश के बाद रतलाम स्टेशन पानी-पानी हो गया है. पटरियों पर पानी भरने से जनता एक्सप्रेस को आउटर पर रोकना पड़ायहां दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित हो गया. वहीं मंदसौर में शिवना नदी के उफान में होने से एक बार फिर पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में तक पानी पहुंचा है. लगातार पानी आने से गांधीसागर के 2 गेट और कालाभाटा डेम के पांच गेट खोले गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मंदसौर में लगातार बारिश से गांधीसागर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है1310 फीट तक जलस्तर पहुंचते ही मंगलवार को बांध के तीन छोटे स्लूज गेट खोल दिए गए, इससे 58095 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. प्रभावित क्षेत्र जैसे राणाप्रताप सागर रावतभाटा, कोटा बैराज कोटा में अलर्ट जारी किया गया है. मंदसौर में अब तक 50.4 इंच बारिश हो गई है. जो औसत बारिश से 18 इंच ज्यादा है. जिले की औसत बारिश 32 इंच है. नीमच में अब तक 42.3 इंच बारिश हो गई है जबकि सामान्य औसत बारिश 32.3 इंच है. वहीं, खरगोन के बड़वाह में नर्मदा का जलस्तर पिछले दो दिनों से 162.600 मीटर के आसपास है. जलस्तर खतरे के निशान से करीब सवा मीटर नीचे है. खतरे का निशान 163.900 मीटर पर.
ताप्ती खतरे के निशान के ऊपर
जिले में ताप्ती नदी पिछले 40 घंटे से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बारिश भी लगातार जारी है.बैतूल के चांदुरा डैम में क्षमता से अधिक पानी भरने के कारण इसके गेट खोल दिए गए हैं. इससे ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. सोमवार रात 12 बजे ताप्ती का जलस्तर 221.350 मीटर पर पहुंच गया.
पुलिया पार कर रहे युवक को बचाया
खरगोन के भगवानपुरा में रायसागर पुलिया पार कर रहे बाइक सवार युवक को बहने से बचाया गया. युवक की बाइक बह गई. जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 9 बजे बाढ़ के दौरान युवक चिड़ा पिता भंगी (34) निवासी सिरवेल पुलिया पार करने लगा. इसी दौरान वह बाइक सहित बहने लगा. करीब 50 फीट दूर बहते युवक को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया. युवक की बाइक बह गई.
अगले 24 घंटों में हो सकती है तेज बारिश
होशंगाबाद एवं बैतूल जिलों के बीच तवा नदी भी उफान पर है और तवा डेम का पानी नर्मदा नदी में छोड़े जाने से नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वैज्ञानिक एके शक्ला ने बताया कि प्रदेश में मानसन सक्रिय है तथा अगले 24 घंटों के दौरान 15-16 जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. साथ ही बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा पर कम दबाव का सिस्टम बन गया है, जिससे अगले दो दिन में फिर तेज वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, दमोह, जबलपर, उमरिया, रायसेन, डिंडोरी और नरसिंहपुर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.