Chandrayaan:2

हिन्दी साप्ताहिक


इवनिंग डे


भारत सरकार द्वारा प्रदत्त


पंजीयन


RNI No.


MPHIN/2004/14233


सम्पादक


स्वदेश सिंघल


98260-44447


वर्ष 19 अंक 2 इन्दौर दिनांक 7 सितंबर 2019 पृष्ठ 4 मूल्य एक रुपए


चंद्रयान 2 : संपर्क टूटा



चांद पर उतरते समय 'चंद्रयान2' के लैंडर 'विक्रम का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया. सपंर्क तब टूटा जब लैंडर चांद की सतह से 2.किलोमीटर की ऊंचाई पर थाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबंधित घटनाक्रम के मद्देनजर राष्ट्र को संबोधित किया. कि आप वो लोग हैं जो भारती के लिए उसकी जय के लिए जीते हैं, आप वो लोग हैं जो मां भारती के जय के लिए जूझते हैं, आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जज्बा रखते हैं. और इसलिए मां भारती का सिर ऊंचा हो इसके लिए पूरा जीवन खपा देते हैं. अपने सपनों को समाहित कर देते हैं. साथियों मैं आपकी मनोस्थिति को समझता था. आपके आंखें बहुत कुछ कहती थीं. आपके चेहरे उदासी में पढ़ पाता था और उसलिए ज्यादा देर में आपके बीच नहीं रुकाकई राता से आप सोए नहीं है फिर मरा मन करता था कि एक बार सुबह फिर से आपको बलाऊं आपसे बातें करू.


पाएम मोदी ने आगे कहा, इस मिशन के साथ जुड़ा हुआ हर व्यक्ति एक अलग ही अवस्था में था. बहुत से सवाल थे और बड़ी सफलता के साथ आगे बढ़ते हैं और अचानक सबकछ नजर आना बंद हो जाए. मैंने भी उस पल को आपके साथ जिया है जब कम्युनिकेशन ऑफ आया और आप सब हिल गए थे. मैं देख रहा था उसे. मन में स्वाभाविक प्रश्न था क्यों हुआ कैसे हुआ. बहुत सी उम्मीदें थी. मैं देख रहा था कि आपको उसके बाद भी लगता था कि कुछ तो होगा, क्योंकि उसके पीछे आपका परिश्रम था. पल- पल आपने इसको बड़ी जिम्मेदारी बढ़ाया था. साथियों आज भले ही कुछ रुकावटे हाथ लगी हों, लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा है. बल्कि और मजबूत हुआ है.


पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया मोटी ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत आज मंबई मेट्रो के पहले कोच का उद्घाटन किया. नए कोच का पीएम मोदी ने दौरा भी कियापीएम मोदी ने 20 हजार करोड के प्रोजेक्ट्स को लॉन्च किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इसरो के वैज्ञानिकों से प्रभावित हुआ. जिस लगन से वह दिन रात मेहनत करते हैंउससे हम उनसे सीख सकते हैं. किसी भी काम को 3 तरह के लोग करते हैंएक वो होते हैं जो फेल होने के डर से काम ही नहीं शरू करते. दसरा वो जो पहली ही समस्या को देखकर भाग जाते हैं और तीसरे वह होते हैं आखिर तक काम करते हैं और लक्ष्य को हासिल करते हैं. इसरो तीसरी तरह का शख्स है जो कोशिश करना कभी बंद नहीं करेगा.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि चंद्रयान-2 मिशन को लेकर इसरो की टीम ने अनुकरणीय प्रतिबद्धता और साहस का प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, देश को इसरो पर गर्व है. हम सभी बेहतर की उम्मीद करते हैं


चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया. सपंर्क तब टूट्टा जब लैंडर चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. लैंडर को रात लगभग एक बजकर 38 मिनट पर चांद की सतह पर लाने की प्रक्रिया शुरू चांट की सतह पर लाने की प्रक्रिया शरू की गई, लेकिन चांद पर नीचे की तरफ आते समय 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जमीनी स्टेशन से इसका संपर्क टट गया. विक्रम ने रफ ब्रेकिंग और फाइन बेकिंग चरणों को सफलतापर्वक परा कर लिया. लेकिन सॉफ्ट लैंडिंग से पहले इसका संपर्क धरती पर मौजद स्टेशन से टट गया. इसके साथ ही वैज्ञानिकों और देश के लोगों के चेहरे पर निराशा की लकीरें छा गईं. लैंडर विक्रम से संपर्क टने के बाद पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित देश के तमाम नेताओं ने इसरो के वैज्ञानिकों का हौंसला बढ़ाया.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि चंद्रयान-2 मिशन को लेकर इसरो की टीम ने अनुकरणीय प्रतिबद्धता और साहस का प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया. देश को इसरो पर गर्व है. हम सभी बेहतर की उम्मीद करते हैं.


अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों का बिक्री में गिरावट का लकर काग्रस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नरद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा आर आरोप लगाया और आरोप लगाया कि सरकार अपने 100 दिनों का जश्न मना रही है जो कई औद्योगिक क्षेत्रों के लिए बबीदा का जश्न की तरह है. उन्होंने यह दावा भी किया कि हर जगह से नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है. लेकिन ऑटो, परिवहन , खनन क्षेत्रों को तो यह जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा.


उन्होंने कहा, हर सेक्टर से एक के बाद एक संयंत्र बंद होने और नौकरिया जाने की खबर आ रही हैं.% इससे पहले प्रियंका ने यूपी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, उत्तर प्रदेश के लोगों को योगी सरकार की ओर से जार का झटका लगा है. यूपी सरकार ने बिजली की दरों में 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में आधकतम 60 पस प्रात यूनिट का बढोतरी की कई है. वहीं, किसानों की बिजला 15 फ़ासदा महगा हा गइ है. इसरो से उस समय संपर्क टूट गया, जब वह चंद्रमा की सतह से महज , किलोमीटर की दूरी पर मौजूद था. इस घटना के बाद पाएम नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिका से शनिवार सुबह बात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप निराश बिल्कुल न हों.


वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने के साथ ही उन्होंने इसरो के अध्यक्ष के. सिवन को गले भा लगाया. वैज्ञानिका के साथ पीएम मोदी के इस व्यवहार को देखकर हाल ही में बॉलीवड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और चीफ सिवन की फोटो शेयर की. इस फोटो में प्रधानमंत्री इसरो चीफ सिवन को गले लगाए दिखाई दे रहे हैं. इसरो चीफ के. सिवन के प्रति आपका यह प्यार और भावनात्मक लगाव एक ऐसा दृश्य है जो सालो तक हर भारतीय को याद में बना रहेगा. आप अकसर हमें सुरक्षित महसूस कराते हैं.