Space Station Will Create India

हिन्दी साप्ताहिक


इवनिंग डे 


भारत सरकार द्वारा प्रदत् 


पंजीयन


RNI No. MPHIN/2004/14233


सम्पादक


स्वदेश सिंघल


98260-44447


शंतरिक्ष स्टेशन


भारत बनायेगा 


दिल्ली, भारत ने अगले साल जून तक सौर मिशन और दो-तीन साल में शुक्र पर मिशन भेजने तथा अगले एक दशक में अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है जिससे अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में देश के लिए एक नये युग की शुरुआत होगी.


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने यहाँ संवाददाताओं से कहा, हम अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहे ." इस संबंध में और पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ा अंतरिक्ष स्टेशन नहीं होगा. यह 20 टन वजन का छोटा अंतरिक्ष स्टेशन होगा. अंतरिक्ष स्टेशन अंतरिक्ष में तैरती प्रयोगशालाएँ होती हैं.


अब तक चुनींदा देशों ने ही अंतरिक्ष में अपने स्टेशन बनाये हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन इनमें सबसे बड़ा है जो अमेरिका, जापान, रूस, यूरोप और कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसियों की संयुक्त परियोजना है, वहाँ स्थायी रूप से वैज्ञानिक रहकर प्रयोगों को अंजाम दे रहे हैं. अमेरिका, रूस और चीन ने पर्व में अपने खुद के अंतरिक्ष स्टेशन भी स्थापित किये थे.


इसरो अध्यक्ष ने कहा, "हमारा उद्देश्य वहाँ स्थायी रूप से वैज्ञानिकों को रखना नहीं है. हम प्रयोग को अंजाम देने के लिए अपना मॉड्यूल भेजेंगे. गगनयान मिशन के बाद हम सरकार को अपना प्रस्ताव भेजेंगे.उन्होंने बताया कि अगले एक दशक में भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित हो सकता है.


डॉ. शिवन ने बताया कि इसरो अगले दो-तीन साल में शुक्र पर भी एक मिशन भेजेगा. अंतरिक्ष स्टेशन की लागत के बारे में पूछे जाने पर इसरो प्रमुख ने कहा कि अभी उसका आकलन नहीं किया गया है, अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभी यह परिकल्पना बेहद शुरुआती दौर में है. दिसंबर 2020 में गगनयान मिशन के बाद इस पर फोकस किया जायेगा और इसलिए अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी देना संभव नहीं है.


 


 


 


 


 


Popular posts