नयी दिल्ली, अगले वर्ष के शुरू में होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मतदाताओं को रिझाने के क्रम में मंगलवार को एक और बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी के पेयजल उपभोक्ताओं के बकाया बिल माफ करने का एलान किया. श्री केजरीवाल ने हाल ही में 200 यूनिट तक मासिक खपत तक वाले बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त विद्युत देने की घोषणा का है. इसक अलावा महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी)और मेट्रो रेल सेवा में मुफ्त यात्रा का भी वह एलान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में पानी के बिलों को माफ करने का एलान करते हुए कहा कि पानी के बिल से बकाया राशि हटा दी गयी है और ऐसे उपभोक्ता जिनके घर में मीटर चालू हैं, उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा. बकाया राशि माफ करने का कारण बताते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि बकाया धनराशि बहुत अधिक हो गयी थी. पानी उपभोक्ताओं की बिल प्रणाली को लेकर भी शिकायत थी. नयी प्रणाली में पांच-सात साल पुराने बिल भी लगे नजर आए और यह गलती सरकार और जनता दोनों की हो सकती है. श्री केजरीवाल ने कहा कि सरकार नयी योजना का शुभारभ कर रही है.
इसके तहत जिनके घरों में पानी का मीटर चालू है उनको भी यह लाभ मिलेगा. यह योजना 30 नवंबर तक लागू रहेगी. पानी बिल माफी का ब्योरा देते हुए श्री केजरीवाल ने बताया कि ई,एफ,जी और एच श्रेणी के 1769981 उपभोक्ताओं की 31 प्रतिशत तक शत-प्रतिशत मूल राशि माफ की जायेगी. ए और बी श्रेणी के उपभोक्ताओं का बिलंव शुल्क शत-प्रतिशत और 25 प्रतिशत मूल राशि माफ होगी. सी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिलंव शुल्क की 100 प्रतिशत और मूल राशि का 50 प्रतिशत माफ किया जायेगा जबकि डी श्रेणी में बिलंव शुल्क शत-प्रतिशत और मूल राशि 75 प्रतिशत माफ होगी. उन्होंने बताया कि पानी के बिलों की मूल राशि कुल चार हजार करोड़ रुपए बकाया है. इनमें से ढाई हजार करोड रुपए घरेल और डेढ़ हजार करोड़ रुपए वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के हैं. श्री केजरीवाल ने कहा कि वह सभी उपभोक्ताओं को स्वयं चिट्ठी लिखकर इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई की दिल्ली जल बाडका इस योजना स600 करोड़ रुपए की प्राप्ति होगी.