Indore Nagar Nigam

इंदौर निगम परिषद की बैठक में हंगामा 


इंदौरनगर निगम परिषद की इंदौर। नगर निगम परिषद की हुयी बजट बैठक के दौरान हंगामें के बाद एक भाजपा के पार्षद के साथ मारपीट और अभद्र व्यव्हार करने के आरोप में छह कांग्रेस के नेताओ के खिलाफ लसूडिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.



महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने कांग्रेस द्वारा हंगामा किये जाने का लेकर निगम इतिहास में इसे काला दिन बताया है. हंगामे के बाद नगर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ लसूड़िया थाने पहुँची महापौर और भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग करते हुये प्रदर्शन किया. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देश पर छह - कांग्रेस नेताओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रूचिवर्धन मिश्र ने बताया पार्षद और एमआईसी सदस्य सुधीर देगडे की शिकायत पर छह लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है, शिकायतकर्ता का आरोप है कि यहाँ एक निजी . कन्वेशन सेंटर में कल नगर दिवसीय शास्त्रोक्त तर्पण निगम बजट प्रस्तुत होने के बाद आज बजट पर चर्चा के लिये सत्र आयोजित किया गया था. जारी सत्र दौरान एक कांग्रेस पार्षद के पति और उनके सर्मथको ने नारेबाजी करते हये 1 सदन में घुसने का प्रयास किया. उन्हें रोकने का प्रयास कर रहें भाजपा पार्षद और शिकायतकर्ता श्री देगडे के साथ कांग्रेस नेताओ ने धक्का मुक्की कर उनके साथ मारपीट की. जिस पर देगडे की शिकायत पर छह लोगो के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रहीं है. इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकीवाला ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा इंदौर में जल संकट के हल के लिये कांग्रेस निगम महापौर से लम्बे समय से मांग कर रहीं है. जट सत्र के दौरान कांग्रेस के नेता जल संकट को लेकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किये जाने पर श्री बाकीवाला ने कहा पुलिस की जांच में भाजपा के आरोपो की सच्चाई सामने आ जायेगी.


Popular posts