Corporate Tax Nirmala Sitharaman Slashed For Domestic

 हिन्दी साप्ताहिक 


इवनिंग डे


भारत सरकार द्वारा प्रदत्त


पंजीयन


RNI No.


MPHIN/2004/14233


सम्पादक


स्वदेश सिंघल


98260-44447


सरकार ने किया कार्पोरेट टैक्स में बड़ी राहत का ऐलान 



नई दिल्ली, अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने के लिए सरकार ने अहम ऐलान किए है। रोजगार सृजन एवं निजी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य कंपनी कर में कटौती की घोषणा साथ इसे अमल में लाने के लिए कराधान कानून (संशोधन) अध्यादेश 2019 जारी कर दिया. इस कर कटौती से घरेलू कंपनियों को 1.45 लाख करोड़ रुपये की छूट मिलेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यहां जीएसटी परिषद की बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कंपनियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की. अर्थव्यवस्था को गति देने के क्रम में सरकार का यह अब तक का सबसे बड़ा ऐलान है.इससे सरकारी खजाने को 1.45 लाख करोड रुपये का नुकसान होगा. अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अब तक किये गये राहत उपायों से खजाने पर करीब दो लाख करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. वित्त मंत्री ने घरेलु कंपनियों और नयी घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए कंपनी करों में बड़ी कटौती की घोषणा करते हुये कंपनी कर की दर बिना रियायत के 22 प्रतिशत कर दी है. उपकर और प्रभार मिलाकर यह दर 25.17 प्रतिशत हो जायेगी जो अभी 30 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार और निवेश बढ़ाने के लिए आयकर कानून में चालू वित्त वर्ष से बदलाव किया जायेगा. कर कटौती की घोषणा किये जाने के साथ ही इस संबंध में अध्यादेश जारी कर दिया गया. इसके माध्यम से आयकर कानून 1961 और वित्त विधेयक (नंबर 2)2019 में संशोधन किया गया है. अध्यादेश के स्थान पर संसद के अगले सत्र में विधेयक लाया जायेगा. 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए आयकर कानून में एक नया प्रावधान किया जायेगा. चालू वित्त वर्ष में एक अक्टूबर के बाद से अस्तित्व में आने वाली और विनिर्माण में निवेश करने वाली घरेलू कंपनी को केवल 15 प्रतिशत की दर से कर देना होगा. इसका अर्थ यह हुआ कि इस वर्ष एक अक्टूबर या उसके बाद देश में गठित किसी भी ऐसी कंपनी पर 15 प्रतिशत ही कर लगेगा. यदि यह कंपनी 31 मार्च 2023 से पहले उत्पादन शुरू कर देती है तो उसे 15 प्रतिशत कर का भुगतान करना होगा लगेगा और सभी प्रकार के प्रभार और उपकर समेत यह 17.10 प्रतिशत होगा. इस तरह की कंपनियां न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) चुकाने से मुक्त होंगी. उन्होंने कंपनियों के लिए एक और बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि पांच जुलाई 2019 से पहले शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा करने वाली कंपनियों पर 'सुपर रिच' कर नहीं लगेगा. पूंजी बाजार में प्रवाह बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष के आम बजट में बढ़ाया गया प्रभार कंपनी में शेयरों की बिक्री और इक्विटी फंड यूनिट बिक्री से होने वाले कैपिटल गेन पर नहीं लगेगा. इस छूट म एफपाआई आर डेरेवेटिव भी शामिल हैं. सरकार ने सीएसआर के तहत कंपनियों के दो फीसदी व्यय करने के दायरे का भी विस्तार करने का निर्णय लिया है. अब कंपनियां सीएसआर के तहत केन्द्र, राज्य, किसी अन्य एजेन्सी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के इनक्युबेटरों पर भी व्यय कर सकेंगी.


Popular posts