म. प्र. दूध एवं दूध उत्पाद

आज मध्य प्रदेश दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादक संघ की पूरे मध्यप्रदेश के व्यापारियों द्वारा उज्जैन में मीटिंग रखी गई इस मीटिंग  मैं वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे शुद्ध पदार्थों के लिए प्रयासों को सराहा गया परंतु साथ ही व्यवसायियों को होने वाली समस्याओं को भी  हल करने हेतु सुझाव दिए गए
  मानक  अमानक एवं हानिकारक मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में खाद्य पदार्थों की व्याख्या की गई है मानक अर्थात उत्तम पदार्थ अमानक अर्थात कुछ कमी पाई गई और हानिकारक मतलब मानव स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाले तत्व शामिल है वर्तमान में सरकार द्वारा अमानक पदार्थों को भी खतरनाक मानकर रासुका जैसी कार्रवाई की जा रही है जो बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है अमानत प्रकृति के अनुसार भी हो सकता है वर्तमान में शासन द्वारा केवल व्यवसाय को परेशान करने के हिसाब से एफ आई आर भी लगवाई जा रही है 2006 11 अधिनियम में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है सारे मामले जो अमानक की श्रेणी में आते हैं उन्हें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में पहुंचाया जाएगा वहां पर न्यायोचित दंड देकर जुर्माना वसूल किया जाएगा यह भी  देखा गया है कि व्यापारी को रिपोर्ट देने से पहले ही गिरफ्तार किया जा रहा है उसको पुनर जांच काम अवसर भी नहीं दिया जा रहा है यह सारे केस न्यायालय में एक या दो तारीख पर ही खत्म हो जाएंगे ऐसे में उचित समाधान नहीं होने पर सरकार का समय एवं अधिकारियों का समय बर्बाद ही हो रहा है व्यापारियों ने शपथ ली है की मिलावट करने वालों को आगे रहकर सजा दिलाएंगे उन्हें समाज के सामने बेपर्दा करेंगे इस मीटिंग में इंदौर भोपाल रतलाम शाजापुर मक्सी तराना आलोट महिदपुर नागदा उन्हेल उज्जैन एवं अन्य अनेक स्थानों से करीब 150 से ज्यादा व्यापारी एकत्रित हुए सर्वसम्मति से  सौरभ जैन उज्जैन को अध्यक्ष  आनंद अग्रवाल को उपाध्यक्ष विशाल जैन को सचिव एवं रितेश बुक क्या आष्टा को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया लगभग 1000 से ज्यादा व्यापारियों को इस महीने जोड़ने का लक्ष्य है


Popular posts